फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे राज्य स्काउट एंव गाइड फेलोशिप ,जयपुर गिल्ड पैक्स्टू के सचिव योगेंद्र सिंह गोहिल के नेतृत्व में मानसरोवर क्षेत्र में पक्षियों के लिए 10 परिंडे बंदवा कर हर रोज पीने का पानी भराने की जिम्मेदारी सौंपी।
स्काउट एवं गाइड के सचिव योगेंद्र सिंह गोहिल ने बताया की 23 मई 25 को परमहंस मार्ग मानसरोवर जयपुर मे जय माता दी प्रोविजन स्टोर और कल्पना जेंट्स पार्लर के मध्य संस्था की और से दस परिंडे दिये गये।वहां के दुकानदारो ने पक्षियो के लिए परिंडों को पेड़ पर बाँध कर प्रण लिया की इन में रोजाना नियमित पानी भरा जाएगा।

इस अवसर पर सचिव योगेंद्र सिंह गोहिल ने कहा कि इस भीषण गर्मी में इन मुक पक्षी पंछियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना मानव जीवन का एक हिस्सा है इसके लिए हमें आगे बढ़कर बेजुबा पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था करना हमारा कर्म ही नहीं धर्म भी है। ऐसे पुनीत कार्यों में आम जन को आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए, यही मानव के लिए जीव के प्रति सच्ची सेवा होगी। इस अवसर पर योगेंद्र सिंह गोहिल (टोनी), डॉ शुभम जैन,प्रकाश सेन,अशोक सेन,महेश,नवीन,दीपक श्रीमति विशाखा, भौति देवी और भी लोग उपस्थित थे।
