[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फुलेरा पुलिस को अपहरण मामले में 4 घंटे में सफलता।


अपहृत लड़के व तीन आरोपियों को किया दस्तयाब, घटना में प्रयुक्त वाहन केम्पर  जप्त।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा पुलिस को अभय कमांड कंट्रोल रूम जयपुर ग्रामीण से मिली सूचना की 25 मई को पिपली का बास पुलिया से सूचना कर्ता मुकेश ने बताया कि एक कैंपर गाड़ी में 5-6 लोग आए और दो लड़कों को किडनैप कर ले गए।

इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए जयपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया केनिर्देशन में सांभर लेक वृताधिकारी अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में फुलेरा थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की, गठित टीम ने आसूचना संकलन कर तकनीकी सहायता से लड़कों काअपहरण करनेवाले आरोपियों की लोकेशन का पता लगाकर कैंपर गाड़ी आर जे 47 जी ए 6914 का पीछा किया व अन्य स्थानों पर नाकाबंदी करवाई गई अपहरण कर्ताओं ने कैंपर गाड़ी सुनसान रोड व कच्चे रास्ते से भागकर ढाणी बोराज की पहाड़ी क्षेत्र में ले जाकर बीड़ में रोक कर फरार होने में थे

लेकिन पुलिस टीम ने पीछा करते हुए 26 मई 25 को अपहृत लड़के अजय कुमार वर्मा पुत्र शंभू दयाल वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी जैतपुर जि जयपुर को दस्तयाब  किया व अपहरण कर्ता छोटूजाट,अशोक गुर्जर व राकेश गुर्जर को डिटेन किया व घटना में उपयोग किए गए  कैंपर गाड़ी आर जे 47जीए 6914 को जप्त किया। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो घटना में अन्य आरोपी बाबूलाल स्वामी, राजू जाट व राकेश जाट भी शामिल होना पाए गए जो मौके से फरार हो गए आरोपियों से अपहृत अन्य दो बालकों के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि उन दोनों को हमारा साथी राजू जाट स्कूटी पर बैठा कर ले गया है कहां पर ले गया है हमको मालूम नहीं है।

दोनों नाबालिग बालकों के परिजनों से मालूम किया गया तो उन्होंने बताया कि दोनों बालक सकुशल घर आ गए पुलिस ने दस्तयाबसुधा लड़के अजय कुमार वर्मा को परिजनों के सुपूर्द किया व तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। तथा वृताधिकारी अनुपम मिश्रा ने प्रकरण में अनुसंधान जारी  है तथा फरार तीनों आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है टीम में थाना प्रभारी श्रवण कुमार, हेड कांस्टेबल महादेव प्रसाद, कांस्टेबल रतनलाल, राम अवतार, गाड़ी चालक सुरेश कुमार व राजेंद्र कुमार थे टीम के अथक प्रयास से अपहरण मामले में फुलेरा पुलिस ने मात्र 4 घंटे में सफलता हांसिल की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]