[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

काजीपुरा पंचायत में चल रहे कार्यों का सीईओ ने किया निरीक्षण।


नए कार्यों का शुभारंभ कर दिए दिशा निर्देश।
सरपंच नवरत्न एवं अधिकारियों का लवाजमा रहा मौजूद।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) ग्राम पंचायत काजीपुरा में जयपुर जिला परिषद की मुख्यकार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा द्वारा वंदे गंगा-जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना में  स्वीकृत चारागाह में वृक्षारोपण एवं मेडबंदी कार्य का शुभारंभ किया गया,

निरीक्षण के दौरान कच्ची नहर खुदाई कार्य का भी निरीक्षण किया एवं चारागाह भूमि में करवाए जा रहे ब्लॉक प्लांटेशन के कार्य की प्रशंसा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने बताया कि आज के समय पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण पर हम सभी को अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाना है।

साथ ही पर्यावरण को बचाने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना है एवं इनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी है, इस निरीक्षण के दौरान  विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा,सरपंच नवरतन कुमावत  अभियंता नंदा कुमावत, कनिष्ठ तकनीकी सहायक रिंकू वर्मा, हरिओम यादव एवं बलराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी कमल किशोर शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमावत मौजूद रहे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]