[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक। सभी मतभेद भुलाकर कार्यकर्ता एकजूट होवे:जनसेवक विद्याधर।


जनता को गुमराह करने वाले सत्ताधारियों को दिखाएं बाहर का रास्ता: तारा प्रकाश पुतली।
महंगाई, बैरोजगारी, जल संकट से जुझ रही है जनता को याद आने लगी कांग्रेस: पुष्पा मेघवाल

फुलेरा ( दामोदर कुमावत)
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार फुलेरा ब्लॉक कांग्रेस की मीटिंग ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मेघवाल की अध्यक्षता एवं फुलेरा विधायक  विधाधर  चौधरी के मुख्य आतिथ्य में  रविवार को दोपहर 3बजे फुलेरा कांग्रेस कार्यालय इटावा रोड़ पर आयोजित हुई। बैठक में फुलेरा विधान सभा प्रभारी तारा प्रकाश पुतली रहे l

  विधायक एवं मुख्य अतिथि जन सेवक विद्याधर चौधरी ने बैठक में उपस्थित लोगों को आह्वान किया कि आपस में सभी मतभेदों को भूलकर कांग्रेस को मजबूत बनाने में आगे आए उन्होंने कहा कि वर्तमान  समय में सत्ता रूड पार्टी देश की जनता से छलावा कर रही है इनकी कथनी और करनी में अंतर है, जबकि फुलेरा विधानसभा प्रभारी तारा प्रकाश पतली ने कांग्रेस जनों को कहा कि गुमराह करने वाले सत्ता धारियों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है। हमें कांग्रेस को मजबूत बनाना है ।

जबकि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मेघवाल ने कहा कि आज जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हो रही है वहींआम जनता पेयजल समस्या से जूझ रही है लोगों को इस भीषण गर्मी में पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और राज्य और केंद्र की सरकार झूठी वाह वाही लूटने में लगी हुई है। गौर तलब है कि गांवों और कस्बों की जनता को अब कांग्रेस की सरकार याद आने लगी है। मेघवाल में आह्वान किया कि  भोली भाली जनता को गुमराह करने वालों से सातर्क करना होगा। बैठक संचालन नगर कांग्रेस संगठन मंत्री शैलेंद्र शर्मा ने की बैठक में पंचायत समिति प्रधान सहदेव गुर्जर, जिला परिषद सदस्य महेंद्र नील, पंचायत समिति सदस्य राकेश परिहार, भवरलाल सारण,फुलेरा ब्लॉक संगठन महामंत्री अलीमुद्दीन जोया, सभी पंचायत जयते मंडल अध्यक्ष, फुलेरा, सांभर नरेना के नगर अध्यक्ष, कार्यकारणी  एवं पंचायत इकाई अध्यक्ष , ब्लॉक कार्यकारणी एवं सभी अग्रिम संगठन के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]