[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शाह समाज संस्थान के  रक्तदान शिविर में 185 यूनिट रक्त एकत्र


ऑपरेशन सिंदूर व भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान में युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग लिया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
आपरेशन सिन्दूर व भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान शिविर में युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,अंजुमन इस्लाह शाह समाज़ संस्थान के हेड ऑफिस में सुबह 9 बजे संस्थान के अध्यक्ष बुन्दू शाह के नेतृत्व में  अहमदाबाद त्रासदी में प्लेन क्रेस हादसे में  दिवंगत आत्माओ को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर रक्त दान शिविर का आगाज़  किया गया।

शिविर में 10 महिलाओ सहित 185 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया,  तुलसी फाउंडेशन फुलेरा ब्लड सेंटर द्वारा इस शिविर में रक्तदाताओं के परिचित व परिवारजनों के लिए निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा, फ़िल्ट्रेशन चार्ज भी नहीं लिया जाएगा,आजभीषण गर्मी में भी युवाओ ने रक्तदान करके भारतीय सेना के पराक्रम को सच्चा सम्मान दिया,शिविर में सेकेट्री गुलफान शाह,केशियर अयूब मोहम्मद,ब्लॉक अध्यक्ष हुसैन मोहम्मद साखून,हाजी निजाम शाह ,इकराम मोहम्मद नानण ,सत्तार शाह ,उप प्रधान कैलाश चंद जाट,ताज़ मोहम्मद रंगरेज,मधुसूदन दाधीच,डॉक्टर महबूब नागोरी, आरिफ शेख,

हनीफ शेख,तरुण कुमावत, राजदीप सिंह,रामप्रकाश धाभाई,हाजी खाजू शाह ,शब्बीर मोहम्मद,सलीम मोहम्मद रहलाना,मेहबूब अली बफाती खान पचेवर, इस्लाम शाह भांकरोटा,फिरोज रेनवाल,इस्लाम शाह किशनगढ,इक़बाल शाह दूदू,अहसान शाह,रोशन अली,अलीमुद्दीन शाह मौजमाबाद,सलीम भाई,गुलमोहम्मद,इरफ़ान अली नरेना, इशाक मोहम्मद,शहजाद पेंटर,फकरुद्दीन,याक़ूब शाह,अयूब शाह,अजीज शाह, सेठी भाई,दिलराज़ मोहम्मद नानण,एवं इस रक्तदान शिविर में दूदू, नरेना,साखून ,नानण की शाह समाज की टीमों का   सहयोग काबिले तारीफ़ रहा,
अंत में संस्थान के अध्यक्ष बुन्दू शाह ने सभी रक्तदाताओ ओर जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस शिविर में सहयोग किया उन सभी का दिल से आभार प्रकट कर धन्यवाद  दिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]