[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रीमती शोभा लाहोटी ने कलरु में विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल एवं उनकी धर्मपत्नी का माला पहनाकर किया सम्मानित

तेजाराम लाडणवा

कलरु सरपंच अशोक झुरिया ने उपाध्यक्ष शोभा लाहोटी एवं उनके पति नरेंद्र लाहोटी का साफ एवं माला पहनकर अभिनंदन किया गया

श्रीमती शोभा लाहोटी ने कलरु में विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल उनकी धर्मपत्नी का माला पहनाकर किया स्वागत

मेड़ता नगर पालिका के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा लाहोटी ने अपने पति नरेंद्र लाहोटी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल के निवास ग्राम कलरु पहुंचकर उनका स्वागत किया। इस दौरान श्रीमती लाहोटी ने विधायक एवं उनकी धर्मपत्नी का माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष गोविंद भामा, विमल पाटोदिया सहित अनेकों मौजूद रहे। कलरु के सरपंच अशोक झुरिया ने भी श्रीमती शोभा लाहोटी एवं उनके पति नरेंद्र लाहोटी का साफा पहनाकर स्वागत किया।

हालांकि, इस दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के मेड़ता शहर मंडल अध्यक्ष, और पार्षद सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं की अनुपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा और कई चर्चाओं को जन्म दिया। इन नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं।

इस स्वागत समारोह ने दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंधों और आपसी सम्मान को दर्शाया। श्रीमती शोभा लाहोटी ने अपने नवनिर्वाचित पद के बाद पहली बार विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]