[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

समाज सेवी नोदल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित।


विश्वदादू पीठाधीश्वर ओमप्रकाश महाराज के सानिध्य में 263 युवाओं ने किया रक्तदान।
आपका दिया हुआ रक्त किसी की जान बचा सकता है।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)फुलेरा विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य एवं समाजसेवी धन्नालाल नोदल के जन्मदिन पर उनकी टीम  के द्वारा रक्तदान शिविर का जोबनेर रोड स्थित मां मीरा मैरिज गार्डन पर शुक्रवार को प्रातः 8:15 से सांय 5:00 बजे तक आयोजन किया

जिसमें 263 युवाओं ने  जोश के साथ रक्तदान किया। धन्नालाल नोदल ने अपने पिता श्रवन लाल नोदल की प्रेरणा एवं विश्व दादू पीठाधीश्वर नरेना धाम श्री श्री 1008 ओम प्रकाश दास महाराज के सानिध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें उनकी टीम के पूरे विधान सभा क्षेत्र एवं दूर दराज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर नोदल के जन्मदिन पर रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में अपना योगदान दिया।

शिविर का मां भगवती की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करके रक्त दान शिविर का श्री गणेश किया, इस अवसर पर विश्व दादू पीठाधीश्वर ओमप्रकाश महाराज ने दादू वाणी के द्वारा आशीर्वाद स्वरूप अपने मुखारविंद से इस पुनीत कार्य के लिए समाजसेवी धन्नालाल नोदल, परिवारजन एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। वहीं नोदल के पिता श्रवन लाल नोदल ने प्रेरणादायक कार्य के लिए सराहना की। रक्तदान शिविर में तुलसी फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से फुलेरा ब्लड सेंटर ने 263 यूनिट रक्त संग्रह किया।

संग्रह कर्ताओं ने बताया कि रक्तदाताओं,उनके परिवारजन एवं उनके मिलने वालों को फुलेरा ब्लड सेंटर की ओर से निशुल्क रक्त दिया जाएगा।इस अवसर पर धन्नालाल नोदल को उनके चाहने वालों ने साफे, मालाओं और पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम को और यादगार बना दिया। इस मौके पर उप प्रधान मोहिनी देवी, सरपंच महेश यादव,चेतनचोट्या, वीरेंद्र सैनी,बाबूलाल चौधरी,भैरू राम षेसमा, पवन कुमार, गोपाल धायल, मुकेश चौधरी,राम प्रकाश प्रजापत,शंकरचुला, हजरू तंवर, कैलाश छापरया, विकास कुमार,  रमेश नोदल,रिंकू नोदल,यादवेंद्र, लोकेश, शंकर लाल, ललित नोदल सहित परिवारजन मित्र एवं धन्नालाल नोदल टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]