[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

वंदे गंगा जल संरक्षण, जन अभियान के तहत पौधारोपण।

पेड़ पौधों के बिना जीवन अधूरा है: राघवेंद्र सिंह राव
पेड़ पौधे धरती का सौंदर्य: एड. एन. के. जयसवाल।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर पर वंदे -गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत सोमवार को सामूहिक रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।इस पुनीत कार्य में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की फुलेरा इकाई के उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह राव के नेतृत्व में एडवोकेट नंदकिशोर जयसवाल, रेलवेसेवा निवृत्ति सरवन लाल वर्मा, प्रदेश नर्सिंग संगठन के संगठन मंत्री व नर्सिंग ऑफिसर मयंक ओबेरॉय, शिक्षा क्षेत्र से नाथूलाल वर्मा, शारीरिक शिक्षक स्वाति कुमावत, के सी दाधीच, सहित उपस्थित लोगों ने पैडो (वृक्षो) के लिए पौधारोपण किया गया I

इस अवसर पर एड. नंदकिशोर जायसवाल ने कहा कि पेड़ पौधे धरती का सौंदर्य है यदि पेड़ नहीं हो तो हम सब सांस नहीं ले सकते, इसलिए हमें जीवन में पेड़ पौधे जरूर लगाने चाहिए तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलते रहना चाहिए। जबकि राघवेंद्र सिंह राव ने बताया कि पेड़ों के बिना जीवन अधूरा है, यदि पेड़ पौधे नहीं हो तो हमारा जीवन अधूरा है, इसलिए जीवन में हमें पेड़ पौधे लगाने और उनका पालन पोषण कर विकसित करने का संकल्प लेना चाहिए,

इस मौके पर प्रदेश नर्सिंग संगठन के संगठन सचिव मयंक ओबेरॉय ने पर्यावरण प्रेमियों को वृक्षारोपण करने की सराहना करते हुए सभी उपस्थित लोगों को लगाए गए वृक्षों के पौधों को विकसित करने के लिए उनको समय समय पर खाद जल एवं सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]