[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जनसंघ के संस्थापक डॉ  श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदानदिवस मनाया।


डॉ. मुखर्जी ने एक विधान, एक प्रधान व एक निशान के सिद्धांत पर बलिदान दिया: गिरधारी सिंह
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया बलिदान दिवस।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
भारतीय भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, प्रखर राष्ट्रवादी एवं जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  के बलिदान दिवस पर भा ज पा मंड़ल फुलेरा शहर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन भा ज पा मण्ड़ल  के वरिष्ठ कार्यकर्ता  गिरधारी सिंह शेखावत की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम का संचालन  रतन राजोरा ने किया और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता  सुरेश सैनी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखर विचारक गिरधारी सिंह शेखावत ने बताया कि डॉ श्याम पर प्रसाद मुखर्जी महान राष्ट्रभक्त, दूरदर्शिता, विचारक एवं वचन के धनी थे। उन्होंने जनसंघ की स्थापना की वह एक देश, एक विधान, एक प्रधान और एक निशान के सिद्धांत के लिए अपना बलिदान दिया। गौरतलब है कि डॉ मुखर्जी प्रखर बुद्धिमान एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित थे, देश की आजादी के बाद पहली बार बंगाल से कांग्रेस पार्टी से सांसद चुनकर आए और पहली बार में ही केंद्र की सरकार में वाणिज्य मंत्री का पद पाया,

परंतु उनकी कांग्रेस के मात हत प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के लचीले सिद्धांतों एवं डुल-मूल नीति से पटरी नहीं बैठने पर तथा अपने विचारों से किसी और से समझौता नहीं करते हुए उन्होंने संघर्ष की राह चुनी और उन्होंने संघर्ष करते हुए जनसंघ की स्थापना कर राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए एक नई राह दिखाई आज हम उन्हीं के बलिदान से राष्ट्रीय सेवा में जुटे हुए हैं हमें उनके सिद्धांत पर चलना चाहिए यही उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धा और श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में महावीर प्रसाद जैन,गजेंद्र सिंह  शेखावत,संजय वार्ष्णेय, हर गोपाल साहू,ताराचंद आमेरिया, विकास शर्मा,निशांत  शर्मा, नंदकिशोर शर्मा , मानसिंह , चेतन ,मनीष गगरानी,सुमित्रा तारा सोनी,राज कुमार वर्मा , महावीर बैनाड़ा,मेहरोत्रा नेमीचंद गुर्जर,कैलाश सोनी,ओम शर्मा, संजीव गुप्ता,दौलत सिंह राठौड़, विनोद अरोड़ा,यतेन्द्र  झाँकड़ा, सरदार चौधरी, योगेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]