[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बीती रात दुकान का शटर तोड़ गल्ले से नगदी ले गये चोर।


दुकानदार ने फटे पुराने नोटों सहित 50 से 60 हजार रुपए की चोरी होना बताया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के हलवाई बाजार नगर पालिका शॉपिंग सेंटर के सामने सांवरमल पूरणमल कुमावत की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखें फटे पुराने नोटों सहित 50 -60 हजार रुपए निकाल ले गए। दुकान मालिक ओम प्रकाश कुमावत ने बताया कि वह सुबह करीब 8.15 बजे दुकान खोलने आया तो दुकान के दोनों और के ताले टूटे हुए थे और मौके पर ताले भी नहीं थे।

उसने आसपास के व्यापारियों से पूछा वह उनको बुलाकर मौके पर दिखाया और शटर खोलकर  गल्लो में सामान की जांच की जिसमें दोनों गल्लो कौ नुकिले सामान से खोला गया तथा दोनों गाल्लो में फटे पुराने नोटों के सहित 50 से 60 हजार रुपए चोरी होना पाया गया। जबकि अन्य कोई सामान चोरी नहीं हुआ, ओम प्रकाश ने बताया कि मैंने इसकी सूचना व्यापार संघ अध्यक्ष को दी जो मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति देखकर पुलिस को सूचना दी। दुकानदार ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने थाने पर  चोरी की प्राथमिकी देते हुए उचित कार्रवाई करने  की मांग की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]