[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री का डांगावास में भव्य स्वागत

भाजपाइयों एवं अडिंग परिवार बायंड के नेतृत्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का साफा एवं माला पहनकर स्वागत किया गया

मेडतासिटी तेजाराम लाडणवा

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी एवं संगठन नागौर जिला प्रभारी पुखराज पहाड़िया का अजमेर से नागौर जाते वक्त डांगावास स्थित मेड़ता डीजल्स पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां स्थानीय भाजपाइयों और अडिंग परिवार बायंड के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मेड़ता की पूर्व विधायक सुखराम मेघवाल उद्योगपति एवं भाजपा नेता रामअवतार चितलगिया, पंचायत समिति के जनता प्रधान संदीप चौधरी पंचायत समिति सदस्य सीता चौधरी पूर्व मंडल अध्यक्ष मुक्तिलाल नागोरा पार्षद श्वेता सोनी सहित अनेकों भाजपाई एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

स्वागत समारोह में अनेक लोगों ने सौंपे ज्ञापन

स्वागत समारोह के दौरान अनेक लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आश्वस्त किया।

स्वागत समारोह में उपस्थित रहे प्रमुख लोग

स्वागत समारोह में पूर्व मंडल अध्यक्ष मुक्तिलाल नागौरा, मुन्नाराम अडिग, सुशील अडिंग, राम नारायण छाबा, मंडल उपाध्यक्ष तुलसीराम प्रजापत, मंडल उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी नागेलाव, मंडल के पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार भाटी, गजेंद्र सिंह, रूपाराम  बेड़ा, छोटाराम छाबा, सुनील जांगिड़, ओमप्रकाश, हुक्माराम चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत करने के पीछे का उद्देश्य

केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत करने के पीछे का उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्ष रखना और उनके समाधान के लिए आग्रह करना था। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आश्वस्त किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]