[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हरसिद्धि हनुमान मंदिर पर शिव पुराण कथा 1 जुलाई से, 30 जून को नगर में कलश यात्रा।


प्रयागराज के कृष्ण देव महाराज करेंगे शिव पुराण का बखान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे की सियाराम बाबा की बगीची हरसिद्धि हनुमान मंदिर परिसर में 1 जुलाई को शिव पुराण कथा का आयोजन होगा, इससे पूर्व दिवस 30 जून को स्थानीय महिलाओं द्वारा नगर में कलश यात्रा भ्रमण किया जाएगा।

सियाराम बाबा की बगीची व हरसिद्धि हनुमान मंदिर के महंत त्रिलोकी दास महाराज के सानिध्य में आगामी 1 जुलाई को होने वाली शिव पुराण कथा को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति की एक मीटिंग आयोजन कर विचार विमर्श कर कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया।

इस अवसर पर महंत त्रिलोकी दास महाराज के सानिध्य में हुई मीटिंग में पं. मदन मोहन शर्मा, वीर सिंह, रामलीला निदेशक राजेश शर्मा,महेशचंद्र अग्रवाल, मोहनलाल कुमावत,मदन मोहन गहरवाल, मुकेश कुमावत,

पेंटर रूप कुमार कुमावत, गौशाला प्रबंधक रूपेश मौर्य, ए. एस. मल्होत्रा, गोपी किशन टॉक, उर्मिला सुरोलिया, मनफूली माली, शांति देवी, सोना देवी आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]