[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कस्बे में चोरियों,अपराधिक एवं सुखे नशे पर लगे अंकुश, व्यापार महासंघ की पहल थानाधिकारी को सोपा ज्ञापन। उच्चाधिकारियों को भी चेताया।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)फुलेरा
कस्बे में बढ़ती चोरियों,सरे राह अपराधिक घटनाओं ओर सूखे नशे के बढ़ते अवैध व्यापार को नेस्तनाबूद करने के संदर्भ में व्यापार महासंघ,फुलेरा का प्रतिनिधि मंडल नव नियुक्त थानाधिकारी चंद्र प्रकाश से  मिलकर मौखिक रूप से कस्बे की वस्तु स्थिति से अवगत कराने के बाद उन्हें  लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा।

व्यापार महासंघ के महामंत्री त्रिलोक चंद्र शर्मा ने  बताया कि फुलेरा में आए दिन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर चोरी एवं अपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं,वहीं नगरके युवा जानलेवा सूखे नशे में लिप्त होकर अपना जीवन खराब कर रहे हैं। इन सब पर अविलंब अंकुश लगाना नितांत आवश्यक है। शर्मा ने  जानकारी दी कि ज्ञापन में स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है कि व्यापारियों के साथ ऐसी घटनाओं व सूखे नशे की रोकथाम नहीं हुई तो मजबूरन हमें अब प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन जैसी कार्यवाही पर मजबूर होना पड़ेगा। उचित कार्य वाही के लिए उच्चाधिकारियों को भी पत्र प्रेषित करागत कराया गया है।इस अवसर पर व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मनोज आहूजा,विमल जैन,प्यारेलाल कुमावत,सुबोध छाबड़ा,आलोक तिवाड़ी, सूजा राम कुमावत,मोहित धांधल, हर गोपाल साहू,पारस जैन,मुरारी सिवाल,हरीश कुमावत,महेश सैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]