भाजपा परिवार का एकजुटता का प्रतीक

मेड़ता सिटी में बुधवार को एक महत्वपूर्ण घटना घटी जब भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता बस्ती प्रमुख श्रवण पूरी लिलिया के घर पहुंचे। इस दौरान भाजपा के मेड़ता विधायक, नगरपालिका चेयरमेन सोभा लाहोटी, पूर्व चेयरमेन पवन परतानी, पार्षद राजेंद्र माली, लीला भाटी, ओमप्रकाश गहलोत, बृजेश जांगिड़ सहित कई भाजपा परिवार के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान विधायक कलरू और अन्य भाजपा नेताओं ने बस्ती प्रमुख के परिवार के हालचाल जाने और बस्ती की जानकारी ली। इस मुलाकात का उद्देश्य भाजपा परिवार की एकजुटता और संगठन को मजबूत बनाने के लिए संवाद और समर्पण को बढ़ावा देना था।
संगठन की एकजुटता का प्रतीक
इस अवसर पर बस्ती प्रमुख श्रवण पूरी ने कहा कि यह भेंट न केवल संगठन की एकजुटता का प्रतीक है, बल्कि भाजपा परिवार के हर कार्यकर्ता को यह प्रेरणादायक भी देता है कि सही नेतृत्व के साथ हर स्तर पर संवाद और समर्पण से संगठन को मजबूत बनाना संभव है। इस दौरान सीमा गोस्वामी, महेंद्र पूरी, हरसोलाव सरपंच राकेश गुर्जर, घनश्याम गहलोत, कालू राम पलड़िया ठेकेदार सहित मोहल्लेवासी मौजूद रहे।