
मेड़ता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शोभा जी लाहोटी का भव्य स्वागत
मेड़ता नगर पालिका की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती शोभा जी लाहोटी का आज सोनी समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेड़ता स्वर्णकार समाज के संरक्षक बीरमदेव कड़ेल, मेड़ता समाज अध्यक्ष गोविंद भामा, संगठन मंत्री एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कन्हैया लाल नागेलाव, और मेड़ता सोनी समाज के शहर कार्यकारिणी सदस्य बजरंग भामा, रमेश कड़ेल, धनेश भामा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सोनी समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अध्यक्ष श्रीमती शोभा जी लाहोटी का सम्मान और स्वागत किया। उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
अध्यक्ष श्रीमती शोभा लाहोटी ने सोनी समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह समाज के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करेंगी।