
भानपुरा प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 1 में वांछित फाउंडेशन की टीम ने आज एक अद्भुत पहल की है, जहां उन्होंने स्कूल में बच्चों को पुस्तक, पेन और बिस्किट वितरित किए। यह कार्यक्रम वांछित फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य सीमा तिवारी के सहयोग से आयोजित किया गया, जो उनके पिताजी स्वर्गीय सियाराम शरण तिवारी की जन्म जयंती के उपलक्ष में किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य मंगरोलिया, भाजपा मंत्री राजू वधवा, भाजपा उपाध्यक्ष बजरंग मीणा, वांछित फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य सोनू भारती, विष्णु पाटीदार, और विकास भाना उपस्थित थे। इसके अलावा, विद्यालय के सभी शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
वांछित फाउंडेशन की ऐसी पहल न केवल बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करती है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का भी प्रयास करती है। सीमा तिवारी के पिताजी की जन्म जयंती के उपलक्ष में किया गया यह कार्यक्रम उनकी याद में एक सुंदर श्रद्धांजलि है।
वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ सुनीता मेहरोत्रा ने सीमा तिवारी को फोन पर पिता की याद में कार्यक्रम करने की पहल पर धन्यवाद दिया और वांछित फाउंडेशन, दिल्ली की टीम की ओर से शब्दों के रूप में श्रद्धांजलि दी। श्याम धाकड़ राष्ट्रीय कोषा अध्यक्ष वांछित फाउंडेशन, दिल्ली ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।