[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभा रही हैं श्रीमती हेमलता सैनी

पत्रकार बाबूलाल सैनी
लक्ष्मणगढ़ 05 जुलाई। शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाली जयपुर की हेमलता सैनी सरकारी स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं जबकि इनके पति डीपी सैनी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से अधीक्षण अभियंता के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सेवा कार्यों में लगे हैं।


              लक्ष्मणगढ़ कस्बे के प्रतिष्ठित राकसिया परिवार में जन्मी हेमलता बचपन से मेघावी विधार्थी रही है तथा प्रारम्भिक शिक्षा लक्षमनगढ की आदर्श विद्या मंदिर से हासिल करने के बाद में पहले लक्षमनगढ की बगड़िया स्कूल व बाद में सीकर की गुलाबी देवी विद्यालय में दाखिला लिया जहां से बाद में जयपुर की महाराजा स्कूल से हाई सैकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण कर जयपुर की महारानी कालेज में प्रवेश लेकर स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से नियमित विधार्थी के रूप में हिन्दी से एम ए किया । इस दौरान बाल मंदिर शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान जयपुर से बीएड की डिग्री हासिल की तथा बाद में सरकारी शिक्षक के रूप में चयनित हुईं। वर्तमान में हेमलता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगानेर जयपुर में हिंदी की व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं। इनकी दो पुत्रियां उच्च शिक्षित है बड़ी पुत्री आकांक्षा ने मणिपाल कर्नाटक से बीटेक करने के बाद  भारत की सबसे टाॅप शिक्षण संस्थाओं में सुमार हैदराबाद की आईएसबी से एमबीए किया तथा अमेरिकी कंपनी  इनोवेसर में सवा करोड़ रुपए के पैकेज पर सीनियर डायरेक्टर के पद पर वर्तमान में नोएडा में कार्यरत हैं। आंकाक्षा के पति आशीष आईआईटी है तथा  इसी कंपनी में सीनियर डाइरेक्टर मार्केटिंग के पद पर कार्यरत हैं। आंकाक्षा के ससुर आईएफएस आफिसर है। हेमलता की छोटी बेटी अपेक्षा सैनी ने मणिपाल कालेज जयपुर से बीटेक करने के बाद अमेरिकी कंपनी में हैदराबाद में कार्यरत हैं। किसी जमाने में लक्षमनगढ के सैनी समाज में शिक्षा का अभाव सा रहा उस दौर में लक्षमनगढ के राकसिया परिवार के कई सदस्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर उच्च सरकारी पदों तक पहुंचने में कामयाब हुए।उन्ही में से एक हेमलता के पिताश्री शुभकरण राकसिया थे जिन्होने उस दौर में न केवल उच्च शिक्षा हासिल की अपितु भारतीय डाक विभाग में भी पदस्थापित हुए तथा जीपीओ से सुप्रीटेंडेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए। हेमलता की मां श्रीमती पाना देवी गृहणी हैं ।हेमलता ने सैनी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की राजस्थान की महिला अध्यक्ष के रुप में अपनी सेवाएं देते हुए सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]