[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मीरा नगरी में आवास फाइनेंस कंपनी का नवीन कार्यालय हुआ शुभारंभ

आवास फाइनेंस कंपनी ने मेड़ता सिटी में बढ़ाया अपना कदम

मेड़ता सिटी के कृषि उपज मंडी के पास आवास फाइनेंस कंपनी के नवीन कार्यालय का उद्घाटन मेड़ता कृषि उपज मंडी के व्यापार संघ के अध्यक्ष हस्तीमल डोसी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में स्टेट हेड बजरंग बिस्सा और सर्किल हेड जवरी लाल प्रजापत मौजूद रहे।

आवास फाइनेंस कंपनी की महत्ता

हस्तीमल डोसी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में तीन चीजों की आवश्यकता होती है – रोटी, कपड़ा और मकान। आवास फाइनेंस कंपनी प्रत्येक व्यक्ति को मकान बनाने की व्यवस्था करती है, जिससे वह अपने आप को भाग्यशाली समझता है। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों की जटिलता के कारण कमजोर व्यक्ति मकान बनाने में असमर्थ होता है, लेकिन आवास फाइनेंस कंपनी ऐसे व्यक्तियों को भी मकान बनाने के लिए लोन देकर उनकी मदद करती है।

सरकारी बैंकों की जटिलता

हस्तीमल डोसी ने कहा कि सरकारी बैंकों में अनेक प्रकार की नियमों की जटिलता होती है, जिससे कमजोर व्यक्ति मकान बनाने में असमर्थ होता है। उन्होंने कहा कि आवास फाइनेंस कंपनी ऐसे व्यक्तियों को भी मकान बनाने के लिए लोन देती है, जिनकी सिविल खराब हो या सरकारी नियमों में कहीं भी पूर्ति नहीं होती हो।

आवास फाइनेंस कंपनी की जिम्मेवारी

हस्तीमल डोसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग परेशान और दुखी हैं, उन्हें आवास फाइनेंस कंपनी के माध्यम से मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाले व्यक्ति को भगवान समझकर उनकी भावनाओं को और उनकी स्थिति को समझकर उनकी मदद करना और रहने के लिए छत तैयार करवाना हमारी जिम्मेवारी बनती है।

नवीन शाखा के उद्घाटन अवसर पर

इस अवसर पर स्टेट हेड बजरंग बिस्सा, सर्किल हेड जवरी लाल प्रजापति और मेड़ता ब्रांच मैनेजर पवन प्रजापति ने भी संबोधित किया। नवीन शाखा के उद्घाटन के मौके पर मेड़ता, डेगाना, जायल, नागौर सहित आसपास की ब्रांचों के ब्रांच मैनेजर और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]