श्री दादूआश्रम पर श्री दादू वाणी, व्यास पीठ पूजा एवं मंगल कलश यात्रा से होगी शुरू।
कथावाचस्पती संगीताचार्य महंत राम प्रकाश स्वामी होंगे।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित दादू आश्रम पर श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं चातुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ समारोह आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा 10 जुलाई गुरुवार से भाद्रपद कृष्णा गोगा नवमी 17 अगस्त रविवार तक आयोजन होगा।

श्री दादू आश्रम व्यवस्थापक धर्मदास स्वामी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दादू आश्रम फुलेरा में चातुर्मास ज्ञान यज्ञ में संगीतमय श्रीमद् दादू वाणी,श्री भक्त माल कथा, सत्संग, मंगल कलश यात्रा नगर भ्रमण के साथ चातुर्मास ज्ञान यज्ञ महोत्सव संपन्न किया जाएगा। इस पुनीत एवं धार्मिक कार्य में आप सभी सम्मिलित होकर पुण्यार्जन करें इस अवसर पर आषाढ़ सुदी पूर्णिमा 10 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे से पुराना फुलेरा स्थित श्री ठाकुर जी के मंदिर से सैकड़ो महिलाओं द्वारा मंगल कलश सर पर रखकर कस्बे के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए कलश यात्रा 10:बजे दादू आश्रम पहुंचेगी,

यात्रा में श्री महान ग्रंथ श्रीमद् दादू वाणी को यजमान अपने सर पर रखकर कलश यात्रा के साथ श्री दादू आश्रम लेकर पहुंचेंगे जहां आश्रम महंत आयुर्वेदाचार्य एवं संगीताचार्य संत रामप्रकाश स्वामी के द्वारा अपने मुखारविंद से उपस्थित श्रद्धालुओं को चातुर्मास सत्संग, ज्ञान यज्ञ,श्री भक्तमाल कथा एवं श्री दादू वाणी कथा सुनाएंगे।
जबकि हर रोज प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रवचन, 11:00 से 12:30 तक गुरु पूजन 12:30 बजे से 2:00 तक महाआरथी तथा 2:00 बजे से 5:00 तक भोग व प्रसादी का आयोजन होगा।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं चातुर्मास कार्यक्रम को श्रद्धालु भक्त शंकर सिंह चौधरी व बद्रीनारायण चौधरी पुत्र रामू जी चौधरी मोखमपुरा द्वारा भाग लिया जाएगा। वहीं चातुर्मास महोत्सव कार्यक्रम का समापन 17 अगस्त को बड़े धूम धाम जिसमें दूर दराज एवं आस पास दादू संप्रदाय के साथ-साथ संत, महंत, आचार्य विद्वान एवं महापुरुषों का यहां समागम एवं उनकी साक्षी में महा आरती, विशाल भंडारा एवं सभी पधारे साधु, संतो, महंतों सहित महान विभूतियां को श्रद्धापूर्वक विदाई देकर इस पुनीत कार्य कम का समापन होगा।