[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ज्योति नगर कॉलोनी में श्रीमद भागवत कथा का भव्य समापन


विधायक कलरू ने कॉलोनी विकास के लिए घोषणाएं कीं

मेड़ता सिटी की ज्योति नगर कॉलोनी में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन हुआ।
समापन के मौके पर मेड़ता की विधायक मेघवाल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लाहोटी जनता प्रधान संदीप चौधरी ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। आयोजक समिति की टीम ने जनप्रतिनिधियों का साफा माला वह सोल ओडाकर  स्वागत किया गया
कथा वाचक मुकेश तिवाड़ी व उनकी टीम ने श्रीमद् भागवत गीता का पाठ किया और नानी बाई का मायरे का वाचन किया गया। इस मौके पर विधायक मेघवाल ने संस्कारों की महत्ता बताई और पालिका अध्यक्ष ने सड़क व नाले निर्माण की घोषणा की। वार्ड पार्षद  ने पार्क में मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]