
ब्यावर, ( दिनेश कच्छावा ) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ब्यावर जिले के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जवरीलाल प्रजापत ने किया।
ज्ञापन में कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है, जिनमें NPS की कटौती राशि 53000 करोड़ रुपये को GPF में जमा करवाना, पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखना, गृह भत्ता 10% स्वीकृत करवाना, जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्ता एरियर नकद देना, आरजीएचएस में मेडिकल एवं जांच सुविधाएं बहाल करवाना, अपदोन्नत कर्मचारियों को 7, 14, 21, 28, 32 की पदोन्नति वेतन देना और तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण करवाना शामिल हैं।
इस अवसर पर महासंघ के जिला मंत्री विजय प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ अध्यक्ष मूलाराम राम भाटी, कोषाध्यक्ष महावीर सेन और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।