

पादूकलां, : कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के खेतों में खरीफ की फसलें अब बढ़ने लगी हैं। लेकिन खेतों में घूम रहे आवारा सांड उन्हें बर्बाद कर रहे हैं। किसान दिन-रात खेतों में डटे हैं ताकि फसल को बचाया जा सके। सांडों से फसल को भारी नुकसान हो रहा है और किसान डरे हुए हैं।
किसानों का कहना है कि सांड लड़ाई में तेज होते हैं और कई बार उन पर भी हमला कर देते हैं। एक किसान ने बताया कि उसने खेत के चारों ओर तारबंदी की है, फिर भी सांड कूदकर खेत में घुस जाते हैं और फसल खा जाते हैं। नुकसान हो रहा है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
हालात ऐसे हैं कि अन्नदाता खुद असुरक्षित महसूस कर रहा है। किसान रातभर खेतों की रखवाली कर रहे हैं ताकि फसल बचाई जा सके। प्रशासन से मदद नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश है।


Author: Aapno City News
