डीआरएम विकास पुरवार ने 146 कमरों में 200 एसी लगाने का किया उद्घाटन
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी ने बताया कि डीआरएम ऑफिस जयपुर में वर्ष 2019 से लगातार प्रयास के पश्चात सितंबर 2023 में तत्कालीन महा प्रबंधक से जयपुर मंडल कार्यालय को वातानुकूलित करने की स्वीकृति मिली तथा लगातार प्रयास के पश्चात वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर शिवराम मीमरोठ ने द्वितीय तल पर एसी लगाकर डीआरएम विकास पुरवार एवं एडीआरएम गौरव गौड़ से शिलान्यास का उद्घाटन करवाया क्योंकि कार्मिक विभाग में एसी की शुरुआत हुई।

इस मौके पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सत्येंद्र सिंह यादव द्वारा मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक का गुलदस्ता देखकर स्वागत किया डीआरएम ऑफिस में भूमितल,प्रथमतल एवं द्वितीय तल पर कुल 146 कमरों में कुल 200 ऐसी लगाए जाएंगे जिसमें लगभग 3 करोड रुपए का खर्चा होगा ।

उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (स्टेट ) धीरज चित्रोल , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक निखिल गर्ग ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर कोआर्डिनेशन सतीश मीणा व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (द्वितीय) सुनीता चौधरी,मुख्य चिकित्साअधीक्षक डॉक्टर एस शाह ,वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक विनोद कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (टीआर डी) अभिषेक मीणा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अरुण कुमार टेलर, विवेक रावत, कमल शर्मा सहित अधिकारियों के अतिरिक्त मंडल कार्यालय के ओ अस एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।