
हरियाला राजस्थान अभियान के तहत किया पौधारोपण ।
पेड़ पौधे धरती का आभूषण है इनके बिना जनजीवन अधूरा है: सुनीता शर्मा
फुलेरा(दामोदर कुमावत) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी करीगरन फुलेरा की प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा के निर्देशन में मुख्य मंत्री वृक्षारोपण महा अभियान ‘हरियालो राजस्थान थीम’ के अनुसार विद्यालय की अध्यापिका मीना कुमावत के सानिध्य में विद्यालय के समीप रेलवे फाटक के पास बने मिनी गार्डन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने दो दर्जन से अधिक पौधारोपण किया,

वही सरकारी जलदाय विभाग के पंप हाउस पानी की टंकी चार दिवारी क्षेत्र में विद्यार्थियों ने स्थानीय समाज सेवियों के साथ मिलकर “एक पौधा मां के नाम “थीम पर
करीब दो दर्जन से अधिक फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे धरती का आभूषण है इसके बिना जीव जनजीवन अधूरा है,

पर्यावरण को बनाए रखने के लिए हमें पौधारोपण करते हुए इनको विकसित करने में भी उतना ही कार्य करना चाहिए जितना माता-पिता अपने बच्चों के लिए समर्पित होते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से राज्य सरकार के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान को और गति दी जाएगी जिससे वृद्ध रूप में पौधारोपण हो सके, उन्होंने लगाए पौधों का पोषण करने के लिए भी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।


Author: Aapno City News
