
भाजपा मंडल के साथ भी पूर्व विधायक कुमावत ने पूज्य गुरु को श्रीफल किए भेंट।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) श्री गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने धर्मपत्नी सीमा कुमावत,पुत्र विकास एवं पुत्री नैना सहित श्रीराम नगर स्थित सियाराम बाबा की बगीची पहुंच कर परम पूज्य गुरुदेव बृजभूषण दास महाराज एवं महंत त्रिलोकी दास महाराज को माला पहनकर और
श्रीफल भेंट कर समस्त क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों की कुशलता की कामना करते हुए

आशीर्वाद लिया,वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रणव अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक, पुर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष राजेंद्रवर्मा, कमलशर्मा, दिलीप सिरोलिया, सरदार सिंह चौधरी, मुकेश कुमावत, सुरेश कुमार सैनी सहित सियाराम बाबा की बगीची पहुंच

कर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत की मौजूदगी में पूज्य गुरुदेव मोनी बाबा बृजभूषण दास महाराज एवं महंत त्रिलोकी दास जी को माला व शाल ओढ़ाकर श्री फल भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर में चल रही शिव पुराण कथा, श्री राम दरबार एवं श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन कर कृतार्थ हुए।


Author: Aapno City News
