
पादूकलां। कस्बे के राईको की ढाणी स्थित सथानी रोड पर गुर्जर वाली नाड़ी के पास राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों ने मिलकर सभी प्रकार के पौधे लगाए। इनमें छायादार, पुष्प और फलदार पौधे शामिल रहे।प्रधानाध्यापक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग के निर्देश पर यह कार्यक्रम हुआ।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी को संकल्प दिलाया गया। अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की गई। पौधारोपण के बाद सभी पौधों में पानी डाला गया। उनकी सुरक्षा और देखभाल का संकल्प लिया गया।प्रधानाध्यापक हरिप्रसाद शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। वरिष्ठ अध्यापक पंडित सुरेंद्र शर्मा और रामनिवास खंदोलिया ने कहा कि अब गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में पौधारोपण हो रहा है। ग्रामीणों और युवाओं से आह्वान किया गया कि वे अपने घर, आंगन, खेत, विद्यालय और सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें।इस मौके पर स्वयंसेवक सुशील शर्मा, सरोज छाबा, अभिभावक, विद्यार्थी, विद्यालय स्टाफ और शिक्षक मौजूद रहे


Author: Aapno City News
