श्रीयादें फिल्म प्रोडक्शन की पहली फिल्म का निर्देशन कुम्हार आचर्य करेंगे

बाबा महाकाल की नगरी में फिल्म का भव्य शुभारंभ

उज्जैन, तेजाराम लाडणवा। 7 जुलाई को श्रीयादें फिल्म प्रोडक्शन के तत्वाधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म निर्माता 1008 महंत सिद्ध गिरी महाराज और निर्देशक कुमार आचर्य की जोड़ी ने अपनी पहली फिल्म का शुभारंभ किया। यह आयोजन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हुआ, जिसमें कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, अमृत माटी इंडिया ट्रस्ट के चेयरमैन अंजनीकुमार किरोडीवाल, जोधपुर यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल डॉ. प्रदीप कुमार प्रजापति उपस्थित हुए। इसके अलावा झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों से आए सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु, माता-बहनें, युवा और महंत संत उपस्थित हुए।

फिल्म की कहानी और निर्देशन

फिल्म का निर्देशन कुमार आचर्य करेंगे, जो अपने क्षेत्र में एक प्रसिद्ध निर्देशक हैं। फिल्म की कहानी और निर्देशन के बारे में बात करते हुए कुमार आचर्य ने कहा कि यह फिल्म एक सामाजिक संदेश लेकर आएगी और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी।

फिल्म के निर्माता का संदेश

फिल्म के निर्माता 1008 महंत सिद्ध गिरी महाराज ने कहा कि यह फिल्म एक नए युग की शुरुआत करेगी और दर्शकों को एक नए दृष्टिकोण से परिचित कराएगी। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी और निर्देशन दोनों ही उच्च स्तर के हैं और दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ने फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer