

मेड़ता, 11 जुलाई। मेड़ता शहर में स्थित पिंजरा पोल गौ शाला रावण चौक में 12 जुलाई 2025 को यशपाल कच्छावा और उनकी धर्मपत्नी पायल टाक के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 2 क्विंटल लपसी निराश्रित गौ माताओं के लिए बनाई जाएगी।
कार्यक्रम का समय प्रातः 11 बजे होगा और इसमें संत श्री धीरज राम जी रामस्नेही महाराज, पुष्कर गौ रक्षा दल टीम थांवला अध्यक्ष शैलेन्द्र उपाध्याय और गौभक्त राष्ट्रवादी गायक गौ ऋषि डॉ. ओम जी मुंडेल 13 जुलाई को शामिल होंगे।
इस पुनीत कार्य के लिए यशपाल कच्छावा और उनकी धर्मपत्नी की सराहना की जा रही है, जो अपने जन्मदिवस को गौ माता की सेवा से जोड़कर एक आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं। सभी गौ भक्तों से इस आयोजन में सहयोग और समर्थन की अपील की गई है।


Author: Aapno City News
