


सांजू, 11 जुलाई। दयानन्द विद्यालय, सांजू में 14 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित प्रतिभाओं और विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह तथा अभिभावक सम्मेलन रखा गया है। यह कार्यक्रम सोमवार, 14 जुलाई को प्रातः 11:15 बजे से दयानन्द विद्यालय प्रांगण, बस स्टेण्ड के पास, सांजू में होगा।
इस अवसर पर पूज्य संत श्री प्रतापपुरी जी महाराज, विधायक पोकरण और महंत तारातरा मठ, अपने संत सान्निध्य में शिरकत करेंगे। आदरणीय श्री निम्बाराम जी, क्षेत्र प्रचारक, राजस्थान क्षेत्र (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। ठाकुर भवानी सिंह जी कालवी, अन्तर्राष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी और डॉ श्री अशोक चौधरी, पूर्व आईपीएस अधिकारी भी इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे


Author: Aapno City News
