

30 जुलाई से 6 अगस्त तक मेड़ता सिटी में धूमधाम से मनाया जाएगा महोत्सव
मेड़ता सिटी (टी आर लाडणवा) आगामी 30 जुलाई से 6 अगस्त तक मेड़ता सिटी में विशाल 521 व मीरा जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है।
मीडिया प्रभारी तेजाराम लाडणवा ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। महोत्सव के दौरान भगवान श्री चारभुजा नाथ और भक्त शिरोमणि मीराबाई की जयंती के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन भी किया जाएगा।
महोत्सव के आयोजन के लिए मंदिर परिसर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। टेंडर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और बेहतर सेवा भाव से कार्य करने वाले आवेदकों को सेवा का मौका दिया जाएगा।
अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत ने बताया कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी स्थानीय लोगों से महोत्सव में भाग लेने और इसकी सफलता में योगदान करने का आग्रह किया है।
महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और विशेष पूजा-अर्चना शामिल हैं। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु मेड़ता सिटी पहुंचेंगे।


Author: Aapno City News
