


पादूकलां। निकटवर्ती ग्राम कंवरियाट के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान बालक-बालिकाओं ने ग्राम के मुख्य चौपाल में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा कीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जतनी देवी ने कहा कि जीवन अनमोल है और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से केवल और केवल जानकारी और सुरक्षा से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहनों पर हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई गई।
प्रधानाचार्य ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि “सॉरी से ज्यादा अच्छा सुरक्षित रहना है”। इस दौरान विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।


Author: Aapno City News
