
बारिश में टूटा खेतों का रास्ता, ट्रैक्टर ले जाना मुश्किल
किसानों की परेशानी बढ़ी, जल्द नहीं बना रास्ता तो खेती पर पड़ेगा असर

पादूकलां ( श्याम सुंदर लाडणवा ) राईको की ढाणी से बेरी की ओर जाने वाला एकमात्र रास्ता बारिश में कट गया है, जिससे किसानों को खेतों तक पहुंचने में भारी दिक्कत हो रही है। खेती का समय चल रहा है और खेतों में ट्रैक्टर से काम हो रहा है, लेकिन रास्ता बंद होने से ट्रैक्टर खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
किसानों ने बताया कि कई बार रास्ते की मरम्मत की मांग की गई, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई सुधार नहीं हुआ। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि खेतों तक पहुंचने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
किसान गजेंद्र लौरा ने कहा कि यही एक रास्ता है जिससे खेतों तक पहुंचा जा सकता है। अब यह रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। भारी बारिश से रास्ते में बड़ा गड्ढा बन गया है, जिससे आदमी और जानवर दोनों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि हर साल सड़कों के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, इसके बावजूद किसानों की परेशानी को नजरअंदाज किया जा रहा है।
रास्ता जल्द नहीं बना तो खेती पर असर पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द रास्ते की मरम्मत की जाए ताकि वे अपनी खेती को समय पर पूरा कर सकें।


Author: Aapno City News
