
जिस मंदिर में दलित का प्रवेश नहीं,उसमें भगवान का निवास नहीं।एड.आलोक गुप्ता (विहिप)
फुलेरा (दामोदर कुमावत) विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. आलोक गुप्ता का फुलेरा विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा एक मैरिज गार्डन पर भव्य सम्मान करते हुए स्वागत किया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हिंदू समाज को संगठित रहते हुए उनकी सेवा एवं सुरक्षा करनी चाहिए। हमारा संगठन हिंदू धर्म और संस्कृति के संरक्षण,संवर्धन और प्रचार प्रसार करते हुए, समाज सेवा,धार्मिक गतिविधियों और राष्ट्रीय एकता के लिए तत्पर रहना चाहिए।

उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जिस मंदिर में दलित का प्रवेश नहीं, उसमें भगवान का निवास भी नहीं, उन्होंने उपस्थित समस्त विहिप सदस्यों को आह्वान किया कि हमें संगठीत रहने के लिए भेदभाव को दूर रखकर हिंदु समाज को संगठित करना होगा।

इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम,विभागीय मंत्री चंद्रप्रकाश, परमजीत यादव एवं जिला अध्यक्ष पुखराज स्वामी ने शिरकत की, जबकि फुलेरा के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष विष्णु सेन, धनराज शर्मा, दीपेश सैनी महावीर जैन,गजेंद्रसिंह शेखावत सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Author: Aapno City News
