मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजनपर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और कदम


मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशन पर 14 जुलाई को सुबह 11:00 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान स्टेशन परिसर में 51 छायादार पौधे गुरु कृपा सेवा संस्थान द्वारा लगाए जाएंगे। बुकिंग बाबू ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम में मेड़ता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शोभा लाहोटी, पूर्व चेयरमैन पवन परतानी, सहित अनेक  साधु संत उपस्थित रहेंगे।

ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशन के शुरू होने से पहले यहां की स्थिति काफी खराब थी। प्लेटफार्म के चारों ओर गंदगी और फकीरों, नशेड़ियों का जमावड़ा रहता था। लेकिन जब से वृक्षारोपण किया गया है, स्टेशन की तस्वीर बदल गई है। अब यहां साफ-सफाई है और हरियाली नजर आती है। इससे यात्रियों को भी काफी राहत मिली है।

वृक्षारोपण के बाद स्टेशन पर गंदगी का साम्राज्य खत्म हो गया है और फकीरों का जमावड़ा भी कम हो गया है। अब स्टेशन पर आने वाले लोगों को साफ-सफाई और हरियाली की नजर आती है, जो पहले नहीं थी। इससे स्टेशन का माहौल भी सुधर गया है।

इस तरह के आयोजन न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक संदेश देते हैं। मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशन पर होने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों की भागीदारी से यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer