
दादू दिया है,भला दिया करो सब कोई…..संत रामप्रकाश स्वामी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित दादू आश्रम पर श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं चातुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ समारोह में रविवार को श्रीमद् दादू वाणी एवं भक्तमाल कथा के दौरान बड़ी संख्या में पधारे नर नारी श्रद्धालुओं को आश्रम महंत संगीताचार्य संत रामप्रकाश स्वामी ने प्रवचन के दौरान बताया कि” दादू दिया है भला दिया करो,

सब कोई घर में धरा न पाईये,जे कर दिया न होय अर्थात महान संत दादूदयाल जी महाराज ने कहा है कि जीवन में संग्रह किये हुए द्रव में से परमार्थ में देने से (भविष्य) अगली योनि में उसे प्राप्त होता है। घर में रखा धन-धान्य द्रव आदि पर व्यक्ति का पूर्ण अधिकार नहीं है उसमें से परमार्थ स्वरूप दान किया गया द्रव आदि पर ही उसका अधिकार है।

उन्होंने कहा कि श्रीमद् दादू वाणी का अनुसरण करने वाले प्राणी, का कल्याण होता है। दादू आश्रम प्रबंधक धर्मदास स्वामी ने बताया श्री दादू वाणी एवं भक्तमाल प्रवचन पश्चात महा आरती की गई। कार्यक्रम में बंशीलाल नारायणीय , रमेश चौधरी, नाथू लाल सैनी, राजेंद्र सैनी, गुलाब चंद, जगदीश भोडीवाल, राम बाबू कुमावत सहित दर्जनों नर नारी श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
