

जोधपुर, तेजाराम लाडणवा
उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल द्वारा रेल संरक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इनमें पाँच लोको पायलट, एक स्टेशन मास्टर, एक गुड्स गार्ड और एक तकनीशियन शामिल हैं। इन्होंने अपनी सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा से संभावित दुर्घटनाओं को टाला और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
स्टेशन मास्टर सौरभ निर्माण की सजगता से टली दुर्घटना के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलखंड पर जलभराव के कारण ब्रीचेज देखे और तुरंत खंड नियंत्रक और स्टेशन मास्टर को सूचित किया, जिससे गाड़ी संख्या 14821 को पाली पर ही रोका गया और संभावित दुर्घटना टल गई।
गुड़्स गार्ड मयंक शर्मा की तत्परता से टली आगजनी की घटना के लिए भी उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने गजनेर यार्ड से रन थ्रू पास करते समय स्टेशन मास्टर द्वारा चिंगारी देखे जाने पर दिए गए लाल संकेत का पालन करते हुए ट्रेन को तुरंत रोका और आग बुझाने में मदद की।
पाँच लोको पायलटों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी दक्षता और सतर्कता से रेल संरक्षा में निरंतर योगदान दिया है। डीआरएम ने इन कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और भविष्य में भी इसी तरह कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज एंड वैगन) अमित स्वामी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता जोगेन्द्र मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार, और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी उपस्थित थे।


Author: Aapno City News
