
🔹 तेजाराम लाडणवा 🔹
मेड़ता सिटी में आगामी 30 जुलाई से शुरू होने वाले 8 दिवसीय मीरा महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। शहर के सबसे बड़े त्योहार को यादगार और भव्य बनाने के लिए स्पेशल कार्यक्रमों के साथ व्यवस्थाओं में महोत्सव समिति के साथ प्रशासन भी जुटा है।
नगरपालिका की ओर से चारभुजा मंदिर मार्ग पर सड़कों का पेचवर्क और लाइटिंग करवाई जाएगी। वहीं, मीरा द्वार को भी आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने पालिका अधिशासी श्रवणराम चौधरी से मुलाकात की और महोत्सव में व्यवस्थाएं मुहैया करवाने की मांग की।
मीरा महोत्सव समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। समिति के सचिव रविप्रकाश कमेड़िया ने बताया कि महोत्सव के दौरान एकादशी को मंदिर शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण के मुख्य यजमान केदारमल खण्डेलवाल होंगे। महोत्सव समिति ने पालिकाध्यक्ष शोभा लाहोटी, एडवोकेट जगदीश नारायण शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों को न्यौता दिया है।
मीरा द्वार को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा और चारभुजा मंदिर मार्ग पर लाइटिंग की जाएगी। महोत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत ने बताया कि महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।



Author: Aapno City News
