

मीरा नगरी मेड़ता सिटी में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ कांग्रेस ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस और सेवादल सहित सैकड़ों लोग कांग्रेस कार्यालय से जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे और SDM को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष नेमाराम बेड़ा और नगर अध्यक्ष जाकिर सांखला ने कहा कि स्मार्ट मीटर आमजन के हित में नहीं हैं और जनता के बिलों में मनमानी बढ़ोतरी की जा रही है। कांग्रेस ने सरकार से स्मार्ट मीटर योजना को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।


Author: Aapno City News
