
श्रीमती बागड़ी की 11वीं पुण्यतिथि पर महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में होगा आयोजन
शेखावाटी स्तरीय सावित्रीबाई फुले अवार्ड, वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
लक्ष्मणगढ़ 17 जुलाई। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास प्रांगण में गुरुवार 24 जुलाई को अपराह्न 3.15 बजे से श्रीमती संतरा देवी बागड़ी की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले सैनी विधार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह में पीटीईटी परीक्षा में राजस्थान टाॅपर व 12वीं कला बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही अक्षरा सैनी सहित करीब 70 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए चयन समिति के संयोजक झाबरमल सिंगोदिया ने बताया कि संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शेखावाटी के सिद्ध संत चंचल टीला आश्रम झुंझुनूं के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज का सानिध्य मिलेगा । कार्यक्रम संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल व कार्यक्रम संचालन समिति के संयोजक महेंद्र कुमार चुनवाल ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुष्पांजलि, वृक्षारोपण, छात्रावास के तीसरे चरण के निर्माण का शुभारंभ, शेखावाटी स्तरीय सावित्रीबाई फुले अवार्ड व प्रतिभाओं का सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती कमला आलडिया, शिक्षाविद श्रीमती किरण सैनी, शिक्षाविद श्रीमती अलका शर्मा व शिक्षाविद श्रीमती हेमलता सैनी को शेखावाटी स्तरीय सावित्रीबाई फुले अवार्ड 2025 से नवाजा जाएगा जबकि छात्रावास प्रांगण में हरियालों राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण कर छात्रावास परिसर में तीसरे चरण का शुभारंभ किया जाएगा इससे पहले श्रीमती बागड़ी को पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी।


Author: Aapno City News
