
व्यापारियों,मित्रों व समर्थकों ने फूलमाला,साफे पहना,स्मृति चिन्ह देकर व मिठाइयां खिलाकर मनाई खुशी
बधाई देने वालों का लगा रहा तांता।
आपके विश्वास और स्नेह को सदैव याद रखूंगा: मनोज
फुलेरा(दामोदर कुमावत) पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं व्यापार महा संघ के अध्यक्ष मनोज अहूजा का जन्मदिन गुरुवार को उनके व्यवसायिक स्थल पर व्यापारियों, मित्रों एवं समर्थकों ने फूलमाला, गुलदस्ते, बुके एवं साफे पहना कर, केक काटकर और मिठाई खिलाकर स्मृति चिन्ह देकर खुशी मनाते हुए उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

इस मौके पर विद्वान पंडित नर नारायण शर्मा ने उपस्थित जन समूह के बीच मंत्र उच्चारण के साथ पुजार्चना करते हुए उनकी निरोगी काया, मंगल कामना,दीर्घायु एवं सुख संपन्नता के साथ क्षेत्र संपन्नता की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। यहां उपस्थित विशाल जन समूह के बीच केक काट करके एक दूसरे का मीठामुंह करवाया।

मनोज आहूजा ने उपस्थित जन समूह को भाव विभोर होते हुए कहा कि आपका विश्वास और स्नेह मैं जीवन में कभी भूल नहीं सकता। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फुलेरा मेरी जन्मभूमि है तो मेरी कर्मभूमि भी यही है, मुझे क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों पर बड़ा गर्व है,

आप लोगों के स्नेह और मार्गदर्शन से ही मैं आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। कहते हुए उनका गला रूध गया। उन्होंने
सभी कार्यकर्ताओ एवं आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर


Author: Aapno City News
