

संघ की शताब्दी पर राष्ट्रहित और सामाजिक सेवा का संदेश, डेगाना में संघ और भाविप की विशेष बैठक संपन्न
प्लास्टिक मुक्त डेगाना अभियान के लिए भागीदारी का आह्वान
डेगाना तेजाराम लाडणवा
डेगाना नगर के टाउन हॉल में संघ के 100वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में विभाग प्रचारक गिरधारी के संबोधन में विशेष बैठक आयोजित हुई। इसमें प्रान्त जिला प्रभारी डॉ. आर.के. चौधरी, अध्यक्ष भानु प्रकाश, संरक्षक सत्यनारायण माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष रमेश तापड़िया, सचिव सोहन गरवा, सह सचिव हिमांशु सोनी, संपर्क संयोजक नरेंद्र सिंह, संस्कार संयोजक श्रवण आचार्य, सेवा संयोजक मुकेश जैन, उपाध्यक्ष पवन बिंदा व मोतीराम मुंडेल, बीसीएम एचओ डॉ. रामकिशोर सारण, डॉ. संजय केडिया, उषा केडिया, मोहन सिंह, प्रखण्ड संघचालक मांगीलाल तोषनीवाल, विहप अध्यक्ष ओमप्रकाश ट्रेलर, राधेश्याम करवा, जय सिंह राठौड़ व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गिरधारी ने पंच परिवर्तन पर जोर देते हुए संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर डेगाना में घर-घर संपर्क कर राष्ट्रहित में काम करने का आह्वान किया। भाविप अध्यक्ष भानु प्रकाश ने कार्यकर्ताओं से प्लास्टिक मुक्त डेगाना अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग की अपील की। उपस्थित लोगों ने पर्यावरण और राष्ट्रसेवा में योगदान देने का संकल्प लिया।


Author: Aapno City News
