आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में गत रात्रि इंद्रदेव मेहरबान हुए करीबन 3 घंटे से अधिक  झमाझम हुई

पादूकलां।कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में गत रात्रि इंद्रदेव मेहरबान हुए करीबन 3 घंटे से अधिक  झमाझम हुई देव स्थान जाने वाले मार्ग पर बारिश का पानी जमा हो गया जिसे आने जाने वाले वाहन चालकों में राहगीरों को बड़ी परेशानी सामना करना पड़ रहा है।

बारिश पानी निकासी होने के कारण पानी जमा हो गया। सदर बाजार में पानी जमा हो गया।तेज बारिश से सड़कों पर बारिश का पानी माया नहीं तेजी बहता पानी हुआ‌। मैला मेदान में बारिश का पानी जमा हो गया।तेज बारिश के कारण निजी विद्यालय में छुट्टी रखी गई है। ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश ने कहर बरपाया। सुबह से शाम तक झमाझम बारिश होती रही। खेतों में पानी भर गया। कई खेत तालाब जैसे दिखने लगे। फसलें पानी में डूब गईं।

किसान आसमान की ओर देख रहे हैं। उम्मीद है कि बारिश थमे, ताकि फसल बच सके।लगातार बारिश से तालाब और आसपास के जल स्रोत लबालब हो गए। पानी खेतों में घुस गया। भराव क्षेत्र में पानी जमा होने से फसलें खराब होने की आशंका है। खेतों में पानी रुकने से फसलें सड़ने लगी हैं।गोगाजी गौशाला के समीप गोगेलाव व मेला मैदान में भारी पानी भराव से बस्सी की ढाणी को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। रास्ते पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। इससे ढाणी का गांव से संपर्क टूट गया है।

अब ढाणी वासी को घूमकर जाना पड़ रहा है। गौशाला देवी देवता के स्थान और पानी प्लांट इसी रास्ते पर हैं। अधिकतर लोग इसी रास्ते का उपयोग करते हैं।ग्राम पंचायत  से रास्ते का पानी का निकासी करने की मांग की । ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को पूरे इलाके में पानी ही पानी नजर आया। किसानों की मेहनत पर पानी फिरता दिखा। ग्रामीण इलाकों में जनजीवन भी प्रभावित हुआ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer