स्काउट गाइड बिगिनर्स कोर्स में 71 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने लिया भाग


पादूकलां। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ रियां बड़ी के तत्वावधान में एक दिवसीय स्काउट गाइड बिगिनर्स कोर्स का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गायत्री मंदिर पादूकलां में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रार्थना से हुई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों का परिचय कराया गया।


मुख्य अतिथि जैजासनी के प्रधानाचार्य मनोहर लाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पादू कलां के ज्योति शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्रवण राम जोशी और प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार मौजूद रहे। मनोहरलाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्काउट गाइड गतिविधियां सभी विद्यालयों में अनिवार्य हैं। जिन विद्यालयों में यह गतिविधियां निष्क्रिय हैं,उन्हें सक्रिय होकर इस संगठन से जुड़ना चाहिए। इससे छात्रों में राष्ट्र भावना का विकास होता है।


प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड से छात्रों को नेतृत्व का अवसर मिलता है। शिविर संचालक बलदेव राम जयपाल, स्काउट सचिव रियां बड़ी ने कहा कि एक बार जो स्काउट से जुड़ता है, वह हमेशा इस संगठन का हिस्सा बना रहता है।

उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियों से छात्रों में देशभक्ति की भावना जागती है।
काउंसलर नेमाराम कासनियां ने स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिगिनर्स कोर्स के बाद बेसिक कोर्स कर शिक्षक अपने विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों को शुरू करें।

इससे बच्चों को प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। कोषाध्यक्ष दिनेश फड़ोलिया ने गाइड गतिविधियों की सामान्य जानकारी दी।इस कोर्स में कुल 71 शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया। दक्ष प्रशिक्षक के रूप में जयसिंह राठौड़, गजेन्द्र शर्मा और मुकेश कुमार कापड़ी उपस्थित रहे। समापन पर बलदेव राम जयपाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer