
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के चारभुजा रोड पाबूजी के चबूतरे के पीछे छ: न्याती ब्राह्मण पंचायत भवन में शुक्रवार सुबह विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर विशाल एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 18 जुलाई से 25 जुलाई तक रहेगा।

शिविर का समय सुबह 7 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक एवं शाम 4 बजे से शाम को 8 तक रहेगा। शिविर में डॉक्टर प्रकाश जानकीदास ने जानकारी देते हुए बताया कि गैस, गठिया, कब्ज, लकवा, शुगर, तनाव,

अनिद्रा, माइग्रेन, किडनी ब्लड प्रेशर, बवासीर, जोड़ों का दर्द, स्लिप डिस्क, वजन घटाना, कमर का दर्द, सिर दर्द सहित अनेक बीमारियों का इलाज रक्त कोशिकाओं को संतुलित कर बिना दवाई के इलाज किया जा रहा है।

आयोजन स्वर्गीय पूनम चंद्र व्यास की स्मृति में परिवार जन पंडित रमाकांत व्यास, कृष्णकांत व्यास के द्वारा ये शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा, जगदीश शर्मा, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
