
श्रीमती बागड़ी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, शेखावाटी स्तरीय सावित्रीबाई फुले अवार्ड व प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन
लक्ष्मणगढ़ 19 जुलाई । यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में तीसरे चरण के निर्माण कार्य का शुभारंभ व हरियालो राजस्थान अभियान -एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम के तहत छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण गुरुवार 24 जुलाई को अपराह्न 3.15 बजे शेखावाटी के सिद्ध संत चंचल टीला आश्रम के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में समारोह पूर्वक आयोजित होगा।

यह जानकारी देते हुए छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया ने बताया कि छात्रावास में वर्तमान विधार्थियों के आवास व निःशुल्क लाइब्रेरी की व्यवस्था की हुई है जिसमें सनवाली, सेठों की कोठी, लक्षमनगढ, फतेहपुर व चूरू के विधार्थी रहकर अपनी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वहीं निःशुल्क संचालित लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती संतरा देवी बागड़ी की 11वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार 24 जुलाई को अपराह्न 3.15 बजे से महाराजश्री के सानिध्य में पुष्पांजलि कार्यक्रम, शेखावाटी स्तरीय सावित्रीबाई फुले अवार्ड 2025 व सैनी विधार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होंगा।


Author: Aapno City News
