
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ, शाखा जयपुर के कार्य कारिणी सदस्य ऋषिराज सिंह ने बताया कि संघ के आह्वान पर सांभर लेक, जिला शाखा जयपुर के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे।न्यायिक कर्मचारी संघ के रणजीत सिंह ने बताया कि संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी व पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेश शर्मा भूख हड़ताल पर बैठे है,

लेकिन सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने से न्यायिक कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश पर जाना पड़ा है।
संघ के सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कैडर पुनर्गठन कर्मचारियों की करियर प्रगति में सुधार करने हेतु आवश्यक है। योग्यता और अनुभव के आधार पर पदों का आवंटन होने से कर्मचारियों के पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि होगी, उच्च पदों पर जाने का अधिक मौका मिलेगा और कर्मचारियों को उनके काम के अनुरूप वेतन मिलेगा। वर्तमान में कर्मचारियों को पदोन्नति के कम अवसर मिल रहे हैं और उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है.

उन्होंने यह भी कहा है कि राज्य सरकार ने अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए कैडर पुनर्गठन तुरंत कर दिया था, लेकिन न्यायिक कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.न्यायालय के आदेश की पालना नहीं होने पर उच्च न्यायालय के सम्मान में सभी कर्मचारियों को जयपुर कूच करने को तैयार रहने का आह्वान किया। न्यायालय परिसर पर आयोजित धरने में राज्य सरकार को सद बुद्धि प्रदान करने के लिए ज्योती शेखावत, श्रीमती नर्मदा देवी, आदित्य प्रताप सिंह, चांदमल सांभरिया, योगेश वर्मा, बोदूराम प्रजापत, सीताराम सैनी, संदीप वर्मा, कैलाश सैनी, रवि जांगिड़, नरेंद्र नाथावत, सहित सभी न्यायालयों के उपस्थित कर्मचारियों ने रामधुनि का जाप कर हनुमान चालीसा का पठन किया।


Author: Aapno City News
