
फुलेरा (दामोदर कुमावत)जयपुर मेट्रो संयुक्त कर्मचारी संघ की नई कार्यकारिणी के चुनाव पिछले सप्ताह सम्पन्न हुए।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को आल इंडिया मेट्रो रेल एम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष मुकेश माथुर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इनमें इंद्रपाल सिंह अध्यक्ष, मोहन लाल यादव महासचिव, विकास क्षत्रिय एवं निर्वेश यादव उपाध्यक्ष,हरदेवाराम कोषाध्यक्ष, प्रशांत शर्मा एवं नवीन चौधरी संगठन मंत्री, शशिकांत सेठिया प्रचार मंत्री, पंकज कुमार कार्यालय मंत्री, विकास कुमार संयुक्त मंत्री, मुकेश कटारिया, ब्रजेश सैनी, अरुण शर्मा, रेखा ने कार्यकारिणी सदस्य के पद की शपथ ली।कर्मचारी नेता मुकेश माथुर ने कार्यकारिणी के नव निर्वाचित साथियो को बधाई देते हुए कहा कि देश भर में मेट्रो रेल शहरी यातायात के प्रमुख साधन के रूप में तेजी से उभर रही है।

मेट्रो रेल फेडरेशन सभी मेट्रो रेल में एक समान वेतनमान व भत्ते पदोन्नति सारिणी, समयबद्ध पदोन्नति योजना सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रहा है। मेट्रो रेल फेडरेशन की दूसरी वार्षिक कॉन्फ्रेंस 13 अगस्त को नोएडा मेट्रो रेल यूनियन की मेजबानी में आयोजित हो रही है।समारोह का संचालन रमाकांत मुदगल ने किया। इस अवसर पर नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन पदाधिकारी मुकेश चतुर्वेदी, के एस अहलावत, विनीत मान, गोपाल मीना, देशराज सिंह आदि उपस्थित थे।


Author: Aapno City News
