
कावड यात्रियों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत।
श्रीगौरी शंकर महादेव के सहस्त्र घट का किया आयोजन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्री रामनगर के शिव भक्त रविवार को प्रातः 5:00 बजे देवयानी सरोवर से चतुर्थ कावड़ यात्रा लेकर श्री गौरी शंकर मंदिर प्रात 11:00 बजे पहुंचे।

कावड़ यात्रा के संयोजक राम प्रकाश किरोड़ीवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार चतुर्थ कावड़ यात्रा श्री देवयानी सरोवर सांभर से रविवार को प्रातः 5:00 बजे भक्तों ने लेकर विभिन्न मार्गो से होते हुए फुलेरा श्री राम नगर स्थित श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर कावड़ यात्रा पहुंची, जहां पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत कर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की।

साथ ही श्री गौरी शंकर मंदिर में सामूहिक रूप से सहस्त्र घट का आयोजन किया गया। जिसमें विद्वान पंडित शिव नारायण शर्मा ने विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ सहस्त्र घट का आयोजन करवाया। कावड़ यात्रा में राम अवतार ज्ञान जी, कैलाश पापटवान, बृजेश सैनी, लक्ष्मण सैनी,लोकेश सोनी,लालचंद सैनी दीपेश सैनी, देवी लाल कुमावत, कार्तिक कुमावत, वेद प्रकाश शर्मा सहित दर्जनों लोग कावड़ यात्रा एवं सहस्त्र घट में उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
