निवेश के लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प है: अविनाश
फुलेरा(दामोदर कुमावत) निप्पोन
इंडिया म्यूचुअल फंड द्वारा निवेशक जागरूकता सेमिनार बुधवार को फुलेरा एक होटल में सीएफपी मनीष माहेश्वरी निवेश मित्र फाउंडर के सहयोग से आयोजित की गई।जिसके मुख्य वक्ता निप्पोन इंडिया म्यूचुअल फंड के क्लस्टर हेड अवनीश तिवारी थे।उन्होंने म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में बताया कि किस तरह म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प होता है।

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगर हम लंबे समय के लिए म्यूचुअल फंड में धैर्य के साथ बने रहते है, तो आने वाले समय के हमारे सभी वित्तीय लक्ष्यों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। निवेश मित्र के फाउंडर मनीष माहेश्वरी ने भी सभी निवेशकों का धन्यवाद करते हुए निवेश की जानकारी साझा की।

इससे पूर्व अतिथियों का सीपी त्रिपाठी,एस एन विश्वकर्मा एवं राकेश वासदेव ने माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया।सेमिनार में करीब 70 रेलवे पेंशनर्स वंअन्य विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके परिजनों ने भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से सी.पी. त्रिपाठी, वीरेन्द्र बंसल, राज कुमार,राम प्रसाद, शेष नारायण सैनी,

बनवारी लाल कुमावत, पूर्णेश कुलश्रेष्ठ, विशम्बर दयाल चौधरी, लाला राम मीना, परमानंद मौर्य, अशोक शर्मा, सचिदानंद विश्वकर्मा, रमेश कुमावत, गंगाराम, ए एस मल्होत्रा,राकेश वासदेव, सुधीर कुमार, ललित प्रजापत आदि मौजूद थे।