[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भाजपा नेता को श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के नागौर जिलाध्यक्ष बनने पर समारोह पूर्वक अभिनंदन

कन्हैया लाल सोनी को मिला नया दायित्व


मेडतासिटी तेजाराम लाडणवा

नागेलाव निवासी कन्हैया लाल सोनी भाजपा नेता को श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के नागौर जिलाध्यक्ष बनने पर समारोह पूर्वक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में कन्हैया लाल सोनी ने कहा कि मैं श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान संस्थापक, संरक्षक एवं कार्यकारी अध्यक्ष हंसराज सोनी एवं प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद सोनी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे नागौर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा और ज्वैलर्स सर्राफा कारोबारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहूंगा।

इस दौरान कन्हैया लाल सोनी का अभिनंदन बीरमदेव कड़ेल, जिला मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था जिलाध्यक्ष मनोज कड़ेल, मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मेड़ता अध्यक्ष गोविंद भामा, बुधराज डावर, पंकज सहदेव, गोपीकिशन अग्रोया, अशोक गोगना, सुरेश कुकरा, रमेश कड़ेल, हेमराज सोनीवाल, नौरत देवाल ने किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]